Title

टेक्सटाइल उद्योग को काफी राहत मिलेगी : मारू



Date : 01-01-2022

रांची : राज्य सभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारू ने कपड़े पर जीएसटी 12% करने के प्रस्ताव को वापस लेने का स्वागत किया है. श्री मारू ने कहा है कि इससे टेक्सटाइल उद्योग को काफी राहत मिलेगी. इस निर्णय से आम आदमी को भी राहत मिलेगी. कपड़े के मूल्य में बढ़ोतरी नहीं होगी.

News